14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हृदय रोग से पीड़ित आठ बच्चों को निशुल्क जांच के लिए किया पटना रवाना

जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हृदय रोग से ग्रसित 08 बच्चों को मंगलवार को इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान , पटना के लिए रवाना किया गया.

जरूरी जांच के बाद गुजरात में होगा निःशुल्क इलाज

मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत अब तक 40 बच्चों का हुआ सफल इलाज

किशनगंज. जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हृदय रोग से ग्रसित 08 बच्चों को मंगलवार को इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान , पटना के लिए रवाना किया गया. वहां सभी जरूरी जांच के बाद गंभीर रूप से पीड़ित बच्चों को बेहतर इलाज के लिए गुजरात के श्री सत्य साईं हृदय रोग संस्थान, अहमदाबाद भेजा जाएगा, जहां उनका निःशुल्क ऑपरेशन होगा. सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत मरीजों और उनके अभिभावकों के इलाज, परिवहन, रहने-खाने सहित सभी खर्च बिहार सरकार वहन करेगी. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के माध्यम से अब तक 40 बच्चों को सफल उपचार मिल चुका है, जिनमें से 25 बच्चों का इलाज अहमदाबाद में और 15 बच्चों का डिवाइस क्लोजर आईजीआईसी, पटना में किया गया है.

पीड़ित बच्चों में हसमत राजा (4 वर्ष) पिता इरशाद आलम, साकिन खारना, ठाकुरगंज, सुरजना कुमारी (12 वर्ष) पिता लवो सिंह, साकिन नवघटा, ठाकुरगंज, मोनाजिर (11 वर्ष) पिता ऊवर आलम, साकिन शरायकोड़ी, ठाकुरगंज, फरहत जहां (4 वर्ष 5 माह) पिता हसीम अनवर, किशनगंज, मंसूर रहमान (4 वर्ष 9 माह) पिता असरूल हक, साकिन बक्सा, पोठिया, सारा सुमुल (8 माह) पिता मोहम्मद सरफराज जामिल, साकिन नौकट्टा, पोठिया, तहमिज आलम (12 वर्ष) पिता हबीबुर रहमान, पता अरबारी, पोठिया, नज़र (4 वर्ष 10 माह) पिता नजीम आलम, पता चमनमारी, कोचाधामन का निवासी है.

निःशुल्क इलाज का सुनहरा अवसर

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों को विभिन्न गंभीर बीमारियों का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाता है. मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के अंतर्गत विशेष रूप से जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को चिह्नित कर मुफ्त ऑपरेशन कराया जाता है. अब तक जिले के 40 बच्चों का सफल इलाज किया जा चुका है.उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना हृदय रोगी बच्चों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इसमें ऑपरेशन के साथ-साथ यात्रा और देखभाल की पूरी व्यवस्था सरकार करती है, ताकि गरीब परिवारों को किसी भी प्रकार की आर्थिक परेशानी न हो.

समय पर कराएं बच्चों की जांच: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि जिले में आरबीएसके की टीम द्वारा लगातार हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की पहचान कर उन्हें इलाज के लिए रेफर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत गरीब परिवारों के बच्चों को निःशुल्क हृदय उपचार मिल रहा है. जिले के माता-पिता से मेरी अपील है कि अगर उनके बच्चे में कोई असामान्य लक्षण जैसे जल्दी थकान, सांस लेने में तकलीफ या बार-बार बुखार की समस्या हो, तो वे तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं.

सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का उठायें लाभ: डीएम

जिला पदाधिकारी विशाल राज ने इस अवसर पर कहा कि सरकार की इस अनूठी योजना का अधिक से अधिक जरूरतमंद बच्चों तक लाभ पहुंचाने के लिए समाज के हर व्यक्ति को जागरूक होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लेकर हम अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं. हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के अभिभावकों को चाहिए कि वे घबराएं नहीं, बल्कि स्वास्थ्य केंद्र जाकर जानकारी लें और सरकारी सुविधाओं का पूरा लाभ उठाएं.

शिविरों के माध्यम से हो रही पहचान और जागरूकता

डीपीएम स्वास्थ्य डॉ मुनाजिम ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक नियमित स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाता है, जिसमें जन्मजात बीमारियों, हृदय रोग, कटे होंठ, एनीमिया, आंखों और कानों की बीमारियों समेत 38 प्रकार की बीमारियों की पहचान की जाती है. उन्होंने बताया कि 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों की जांच आंगनबाड़ी केंद्रों पर और 6 से 18 वर्ष तक के बच्चों की जांच विद्यालय स्तर पर की जाती है.

समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजना का लाभ

सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत हजारों बच्चों को नया जीवन मिल रहा है. यह समाज के हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने आसपास जरूरतमंद परिवारों को इस योजना की जानकारी दें, ताकि कोई भी बच्चा सिर्फ पैसों की कमी के कारण इलाज से वंचित न रहे.जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का यह प्रयास है कि अधिक से अधिक बच्चे इस योजना का लाभ लें और स्वस्थ जीवन जी सकें. अगर आपके आसपास कोई बच्चा हृदय रोग से ग्रसित है, तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या आरबीएसके टीम से संपर्क करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें