ठाकुरगंज. नेपाल से लाये जा रहे 25 क्विंटल चायनीज लहसुन के साथ तीन तस्करों को पकड़ कर एसएसबी ने कस्टम को सौंप दिया. इस बाबत बताया जाता है कि मंगलवार शाम को एसएसबी 41 बटालियन के मैदानजोत कंपनी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान मे नेपाल से लाये जा रहे 25 क्विंटल चाइनीज लहसुन के साथ तीन तस्करों को पकड़ा है. गुप्त सूचना के आधार पर मदनजोत कंपनी व कुटियाजोत बीओपी के जवानों ने नाका लगा कर लहसून जब्त किया और कस्टम पानीटंकी को सुपुर्द कर दिया. इसकी अनुमानित कीमत 33 लाख पांच हजार रुपये आंकी गयी. इस दौरान गिरफ्तार तस्करों की पहचान नवरदीप रॉय निवासी उत्तर रामधन जोत, राम कृष्ण बर्मन निवासी बांग्लाबाडी, उत्तर दिनाजपुर, उमेश सहनी, उत्तर कुटियाजोत के रूप में हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है