लोजपा आर के सुप्रिमो उद्योग मंत्री चिराग पासवान धरातल पर उतार रहे योजनाओं को: निशांत

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश प्रवक्ता निशांत मिश्रा ने बताया कि जब चिराग पासवान मंत्री बने थे, तब कुछ लोगों ने उनके विभाग को महत्वहीन बताया था. लेकिन पिछले 8 महीनों में उन्होंने अपने कार्यों से इन आलोचनाओं को गलत साबित किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 8:24 PM

किशनगंज.केंद्रीय खाद्य प्रसंस्कृत व उद्योग मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व में बिहार में विकास की नई राह खुलने जा रही है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश प्रवक्ता निशांत मिश्रा ने बताया कि जब चिराग पासवान मंत्री बने थे, तब कुछ लोगों ने उनके विभाग को महत्वहीन बताया था. लेकिन पिछले 8 महीनों में उन्होंने अपने कार्यों से इन आलोचनाओं को गलत साबित किया है. श्री मिश्रा ने बताया कि दिल्ली में आयोजित फूड प्रोसेसिंग इन्वेस्टर समिट में बड़ी मात्रा में निवेश आकर्षित हुआ. नए बजट में बिहार के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं, जिनमें फूड प्रोसेसिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना और मखाना अनुसंधान केंद्र प्रमुख हैं. इन परियोजनाओं से राज्य में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. उन्होंने कहा कि प्रवक्ता ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का ””बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट”” का विजन राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. उन्होंने बताया कि बिहार में और भी कई क्षेत्रों में निवेश की योजनाएं हैं, जो राज्य के समग्र विकास में योगदान करेंगी. उन्होंने कहा कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में फिर भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी. इस दौरान लोजपा (आर) जिलाध्यक्ष हबिब्बुरहमान, सुबीर सरकार, युवा जिलाध्यक्ष कुंदन सिंह, मुज्जफर हुसैन सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version