रसोई गैस लीकेज मामले की अनुसंधान में जुटी सीआईडी
पौआखाली में घटित रसोई गैस लीकेज कांड में चार लोगों की संदेहास्पद मौत के बाद मामले पर स्थानीय पुलिस से लेकर फोरेंसिक जांच दल के बाद राज्य की अपराध अनुसंधान विभाग सीआईडी की भी पैनी नजर है.
पौआखाली (किशनगंज). पौआखाली में घटित रसोई गैस लीकेज कांड में चार लोगों की संदेहास्पद मौत के बाद मामले पर स्थानीय पुलिस से लेकर फोरेंसिक जांच दल के बाद राज्य की अपराध अनुसंधान विभाग सीआईडी की भी पैनी नजर है. सीआईडी भी अपने स्तर से मामले में बारीक तथ्यों की जानकारी इकट्ठा कर सरकार को रिपोर्ट कर रही है.गौरतलब है कि यह मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संज्ञान में है जिस वजह से मामला उच्च स्तरीय बन गया है, इसलिए इसकी अलग- अलग जांच इकाइयों से जानकारियां प्राप्त की जा रही है. आखिरकार मामले की सच्चाई क्या है इसका दूध का दूध और पानी का पानी करने में फिलहाल सरकारी तंत्र जुटा हुआ है. 30 अप्रैल की रात साहिबा पति अंसार आलम, अनीसा पिता अंसार आलम, अनीस पिता अंसार आलम और आरोसी पिता अंसार आलम की दर्दनाक मौत रसोई गैस सिलिंडर में लगी आग में झुलस जाने के बाद इलाज के क्रम में हो गई थी. मृतकों का दूसरे दिन एक मई को पूर्णिया में पोस्टमार्टम कराया गया था और मामले में फोरेंसिक जांच भी कराई गई है. हालांकि थानाध्यक्ष के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच प्रतिवेदन की पुलिस को इंतजार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है