मंडल कारा के कैदी की मौत के मामले में एसपी ने ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर व पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर
किशनगंज मंडल कारा के बंदी की भागलपुर में इलाज के दौरान मौत के मामले में एसपी सागर कुमार ने कार्रवाई करते हुए ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह व पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है.
दो सदस्यीय जांच टीम गठित धनजी कुमार बने पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष किशनगंज.किशनगंज मंडल कारा के बंदी की भागलपुर में इलाज के दौरान मौत के मामले में एसपी सागर कुमार ने कार्रवाई करते हुए ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह व पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है. मृतक के परिजनों के द्वारा पुलिस की पिटाई से हुई मौत का आरोप लगाने के बाद एसपी ने इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की है. हेड क्वार्टर डीएसपी अशोक कुमार व ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार सिंह की दो सदस्यीय टीम पूरे प्रकरण की जांच करेगी. जांच रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पहाड़कट्टा थाने में धनजी कुमार की प्रतिनियुक्ति बतौर थानाध्यक्ष किया गया है. मवेशी व्यापारी से हुई लुट की घटना मामले में मृतक हसीबुल को गिरफ्तार कर मंडल कारा भेजा गया था. भागलपुर में हसीबुल की मौत के बाद मामला तूल पकड़ने लगा था. मृतक के परिजनों ने पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप लगाया था जिसमें ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह व पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष चंदन कुमार पर हसीबुल की पिटाई का आरोप लगाया गया था. शिकायत मिलने के बाद एसपी सागर कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए फिलहाल ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर व पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष को हटा दिया है. इस मामले में पुलिस की जांच टीम पोठिया भी पहुंची थी. क्या है मामला किशनगंज मंडल कारा के बंदी की मौत रविवार की सुबह पोठिया थाना क्षेत्र के मिलिकबस्ती निवासी हसीबुल हक 30 वर्ष की मौत भागलपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई थी. दस दिनों पूर्व पोठिया थाना क्षेत्र में मवेशी व्यापारी से हुई लुट की घटना मामले में मृतक हसीबुल को पोठिया थाना की पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर मंडल कारा भेजा गया था. तबीयत बिगड़ने के कारण बंदी को जेल प्रशासन के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. तबीयत अत्यधिक खराब होने के कारण 27 दिसंबर को भागलपुर रेफर किया गया था. भागलपुर में इलाज के दौरान बंदी की मौत हो गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है