सर्किल इंस्पेक्टर ने पोठिया थाने में पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये कई निर्देश

सर्किल इंस्पेक्टर ने सोमवार को पोठिया थाना में पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार सहित कांड के सभी अनुसंधानकर्ता मौजूद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 7:36 PM
an image

किशनगंज. सर्किल इंस्पेक्टर ने सोमवार को पोठिया थाना में पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार सहित कांड के सभी अनुसंधानकर्ता मौजूद थे. सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. समीक्षा बैठक में विभिन्न्न कांडों का निष्पादन ससमय करने, केस डायरी को अद्यतन करने तथा अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का दिशा-निर्देश दिया गया. इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि समीक्षा बैठक में कांडों की जांच संतोषजनक पायी गयी. उन्होंने बताया कि पोठिया थाना सीमावर्ती पश्चिम बंगाल से सटा है. बंगाल से आने वाली सभी वाहनों की जांच करने के निर्देश दिए गए है. इस मौके पर थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार, एसआई कैलाश सोरेन, पीएसआई सुजीत कुमार, पीएसआई प्रदीप कुमार, पीएसआई विकास कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version