झमाझम बारिश से शहर हुआ पानी-पानी, कई जगह जल जमाव
मंगलवार को दिन के लगभग 12 बजे अचानक हुई झमाझम बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया. इस बरसात से जहां एक ओर लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली वहीं कई जगह हुए जल जमाव से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
किशनगंज. मंगलवार को दिन के लगभग 12 बजे अचानक हुई झमाझम बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया. इस बरसात से जहां एक ओर लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली वहीं कई जगह हुए जल जमाव से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शहर के मोहल्लों की गलियों, एनएच सर्विस रोड, सिविल कोर्ट परिसर, डुमरिया भट्ठा, धरमगंज आदि जगहों पर हुए जल जमाव से लोगों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी. खास कर इस समय स्कूल से आने वाले छोटे बच्चों व उनके अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. एनएच 27 सर्विस रोड होकर आलाधिकारी व आमजन गुजरते है लेकिन हल्की बारिश होने पर भी सर्विस रोड पर जल जमाव हो जाता है, जिसके कारण वाहनों चालकों एवं पैदल यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ती है तथा जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. सर्विस रोड पर जल निकासी की समुचित व्यवस्था किया जाना नितांत आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है