सड़क निर्माण के दौरान पुरानी सड़क की मलबों को न हटाने से शहरवासियों को हो रही परेशानी

पुरानी सड़क को मलवे को उखाड़ा तो जाता है लेकिन उनके निष्पादन का कोई भी उपाय नहीं किये जाने से जगह जगह सीमेंट व कंक्रीट के बड़े टुकड़े पड़े है .इससे शहर की सफाई व्यवस्था और सुंदरता प्रभावित होती है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 7:58 PM

ठाकुरगंज.ठाकुरगंज शहर में इन दिनों सड़क निर्माण का कार्य जोरो पर है. नगर पंचायत द्वारा बनाई जा रही नई सड़कों के निर्माण के दौरान पुरानी सडकों को उखाड़ कर नई सड़को का निर्माण किया जा रहा है. इस दौरान पुरानी सड़क को मलवे को उखाड़ा तो जाता है लेकिन उनके निष्पादन का कोई भी उपाय नहीं किये जाने से जगह जगह सीमेंट व कंक्रीट के बड़े टुकड़े पड़े है .इससे शहर की सफाई व्यवस्था और सुंदरता प्रभावित होती है.

बताते चले इन दिनों बारह वार्ड वाले ठाकुरगंज नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में युद्धस्तर पर निर्माण कार्य हो रहा है. इसमें पीसीसी सड़क और कही कही नालियों को प्राथमिकता दी जा रही है. पीसीसी सड़क निर्माण के लिए पुराने सड़क के मलवे को जेसीबी मशीन से उखाड़ा तो जाता है लेकिन मलबे को दूर ले जाकर डंप करने की बजाए वही अगल-बगल की सड़कों के किनारे रख दिया है. कहीं- कहीं इन मलवो को गढ़ो में इस तरफ फेंक दिया गया है कि बरसात का पानी भी निकलने में दिक्कत आएगी.

क्या कहते है कार्यपालक पदाधिकारी

इस मामले में कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक से जब बात की गई तो उन्होंने कहा की संज्ञान में यह मामला आया है जल्द ही सभी जगहों पर जमा मलवे को हटा लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version