किशनगंज. बहादुरगंज थाना क्षेत्र की अलताबाड़ी पंचायत स्थित कोईमारी, खान टोला गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट में में दोनों आठ लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल किशनगंज में भर्ती कराया गया. घायलों में एक पक्ष के अब्दुल खान, अब्दाल खान और मिर्तु खान के साथ साथ दूसरे पक्ष के मुस्कान खान, मासूम, मुजफ्फर, मुजाहिद और जोहर खान शामिल है. वहीं सदर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान ही अचानक तबीयत बिगड़ जाने पर अब्दाल खान को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया. दरअसल दोनों पक्षों के बीच काफी दिनों से जमीन विवाद चल रहा था. गुरुवार को दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के द्वारा धारदार हथियार के साथ साथ लाठी डंडे और रड़ से वार किये जाने से दोनों पक्ष के आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीचबचाव कर सभी घायलों को बहादुरगंज पीएचसी में भर्ती कराया परंतु घायलों की स्थिति देख उन्हें प्राथमिक इलाज किये ही सदर अस्पताल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है