17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्था के महापर्व छठ पर घाटों की सफाई का कार्य जारी

आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर जिले के सभी घाटों पर साफ-सफाई का कार्य चल रहा है. छठ घाट की सफाई से लेकर रोशनी की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी

किशनगंज.आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर जिले के सभी घाटों पर साफ-सफाई का कार्य चल रहा है. छठ घाट की सफाई से लेकर रोशनी की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी. छठ घाटों की साफ-सफाई को लेकर नगर परिषद लगातार कार्य कर रहा है. घाटों की साफ-सफाई युद्ध स्तर पर जारी है. नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान स्वयं घाटों का जायजा ले रहे है. नप अध्यक्ष के आदेश पर शहर के रमजान नदी पर स्थित सभी छठ घाटों की साफ-सफाई की जा रही है.नप अध्यक्ष ने शहर के सभी छठ घाटों के बेहतर इंतजाम को लेकर कर्मियों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिया. घाटों के पहुंचपथ से हटाया जा रहा कचरा विभिन्न घाटों तक जाने वाली सड़क व घाट में जमा कूड़े- कचरे का उठाव भी युद्ध स्तर पर हो रहा है. नगर परिषद छठ पूजा की तैयारी में जुटा है. शहर के रमजान नदी के दोनों किनारों को पूरी तरह चकाचक किया जा रहा है. वहीं नदी में बेरिकेटिंग की जाएगी. ताकि बेरिकेटिंग के बाहर छठ व्रती नहीं जा सके. छठ घाटों की साफ-सफाई के बाद चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा. जबकि घाटों पर छठ व्रतियों के लिए कपड़ा चेंजिंग रूम भी बनाया जायेगा. समितियों के सदस्य और नपकर्मी अलग- अलग साफ-सफाई में जुटे बहादुरगंज.लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारी में एक तरफ पूजा समितियों ने अपनी ताकत झोंक दी है तो जिला प्रशासन भी कोई कसर छोड़ने को तैयार नहीं. आस्था के साथ इस पर्व को मनाने के लिए समितियों के सदस्य और नपकर्मी अलग- अलग साफ-सफाई और सजावट में जुट गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें