ठाकुरगंज गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर केंद्र सरकार के द्वारा घोषित स्वच्छता दिवस के अवसर पर नगर पंचायत ठाकुरगंज के वार्ड संख्या 01 अंतर्गत पड़ने वाले अति महत्वपूर्ण सड़क जिलेबियामोड़ से लेकर प्रखंड कार्यालय तक सड़क के दोनों तरफ जंगलों की सफाई के साथ सड़क की सफाई अभियान चलाया गया. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मयंक शांडिल्य के नेतृत्व में चले इस अभियान में वार्ड नंबर एक के दर्जनों युवाओं ने भाग लिया. इस अभियान का नेतृत्व कर रहे वार्ड संख्या एक के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मयंक शांडिल्य ने बताया कि 2 अक्तूबर को गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को स्वच्छता दिवस के रूप में मना कर नगर वासियों को यह संदेश देना है कि नगर को साफ और स्वच्छ रखने में उनकी भी महत्वपूर्ण भूमिका है. अपने घर से निकाले गए कचरे को इधर-उधर ना फेंक कर नियत स्थान पर फेंकने से नगर की आधी सफाई खुद व खुद हो जाएगी. इस मौके पर विवेक कश्यप साह, सुमित अंजान, चंदन ठाकुर, केशव शर्मा, शैलेंद्र कामती, संतोष गिरी, राजेश साह, पंकज साह, वीरेंद्र मंडल, अजय राय संग अन्य युवा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है