14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसबी के सहयोग से चला स्वच्छता अभियान

सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के बी समवाय कद्दूभिट्ठा के जवानों ने समवाय क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कोइया एवं शिव मंदिर हनुमान मंदिर और उसके आसपास के परिसरों में साफ सफाई का कार्य किया है.

पौआखाली. 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के बी समवाय कद्दूभिट्ठा के जवानों ने समवाय क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कोइया एवं शिव मंदिर हनुमान मंदिर और उसके आसपास के परिसरों में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सोमवार को स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई का कार्य किया है. गौरतलब है कि 19वीं वाहिनी एसएसबी ठाकुरगंज के कमांडेंट स्वर्णजीत शर्मा के दिशा निर्देश पर कद्दूभिट्ठा कैंप के सहायक कमांडेंट जगदीश राम भट्ट ने अपनी टीम के साथ मिलकर क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान चलाया. एसएसबी के जवान हाथों में झाड़ू लेकर कूड़े कचरों की साफ सफाई करते हुए स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता अभियान भी चलाया है. एसएसबी ने स्वच्छता अभियान का यह कार्य बड़े ही उत्साह के साथ पूर्ण किया है. वहीं इस मौके पर कद्दूभिट्ठा कैंप के सहायक कमांडेंट जगदीश राम भट्ट ने कद्दूभिट्ठा ग्रामवासियों और समवाय के समस्त जवानों को स्वच्छता पर संदेश देते हुए कहा है कि विद्यालय को विद्या का मंदिर कहा गया है जहां बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं, यही बच्चे हमारे देश का स्वर्णिम भविष्य है इसलिए बच्चों की सेहत का पूरा ध्यान रखते हुए विद्यालय परिसर को सदैव स्वच्छ बनाए रखना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण और आवरण हमें बहुत सी बीमारियों से दूर रखता है, हमें स्वस्थ रखने में मदद करता है. बगैर स्वच्छता के हम स्वस्थ समाज और राष्ट्र की कल्पना नही कर सकते हैं. इसलिए गांव समाज और स्वयं को सदैव स्वच्छ रखकर राष्ट्र की प्रगति में अपना बहुमूल्य योगदान अवश्य दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें