स्टार्टप डे पर मेघा कार्यक्रम राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में आयोजित

किशनगंज प्रखंड के महेशबथना में स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में नेशनल स्टार्टअप डे के अवसर पर स्टार्टअप सेल के द्वारा स्टार्टअप मेगा कार्यक्रम का आयोजन कराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 8:13 PM

किशनगंज.किशनगंज प्रखंड के महेशबथना में स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में नेशनल स्टार्टअप डे के अवसर पर स्टार्टअप सेल के द्वारा स्टार्टअप मेगा कार्यक्रम का आयोजन कराया गया. कार्यक्रम शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ भगवान श्रीराम व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर डीआईसी जीएम अनिल कुमार मंडल,असिस्टेंट डायरेक्टर, एग्रीकल्चर ओम प्रकाश आदित्य, रेडिएंट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के सचिव अब्दुल्लाह अल काफी, मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ संजीव कुमार, मारवाड़ी कॉलेज के प्राध्यापक सह अध्यक्ष अंग्रेजी विभाग प्रोफेसर डॉ गुलरेज रोशन रहमान, डॉ कासिम अख्तर, नफीस अनवर सहित अन्य मौजूद थे. स्टार्टअप सेल के फैकल्टी इंचार्ज, प्रोफेसर देवा नंद पटेल के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया तथा स्टार्टअप सेल कोऑर्डिनेटर इंजीनियर मोहम्मद महीन राजा के द्वारा बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 के बारे में जानकारी दी गई. जिसमें 10 लाख का ऋण 10 साल के लिए जीरो प्रतिशत ब्याज पर उद्योग विभाग के द्वारा दिया जाएगा. साथ ही साथ जीईसी किशनगंज के ऑडिटोरियम में मारवाड़ी कॉलेज तथा रेडिएंट इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल साइंस के साथ जीईसी के द्वारा मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) साइन किया गया. स्टार्टअप सेल जीईसी किशनगंज के द्वारा रेडिएंट इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल साइंस, विमेंस कॉलेज किशनगंज एवं जीईसी किशनगंज के परिसर में पूर्व में आइडियाथन कंपटीशन करवाया गया था जिसमें रेडिएंट इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल साइंस के मोहम्मद मुकर्रम रजा, आफताब आलम एवं मोहम्मद नासिर रहमानी, विमेंस कॉलेज से खुशी कुमारी सिंह, इंशा फातमा एवं कुमारी संजना तथा जीईसी किशनगंज के आशीष कुमार सिंह, प्रियांशु कुमार, अक्षय कुमार, गुलशन कुमार एवं कमलदीप राज को पुरस्कृत किया गया. इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी फैकल्टी, स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने काफी सक्रियता से भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version