18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने किशनगंज को 514 करोड़ से अधिक की योजनाओं की दी सौगात

शहरी क्षेत्र में स्थित रमजान नदी से गाद निकासी कार्य के साथ नदी तट का होगा सौंदर्यीकरण

किशनगंज. मुख्यमंत्री मंगलवार को किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड स्थित कटहलडांगी पंचायत पहुंचे. सीएम के साथ प्रभारी मंत्री- सह-अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खान, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी एवं पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू भी साथ मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने कटहलडांगी में 52.15 लाख रुपये की पांच योजनाओं का उद्घाटन किया. इसी क्रम में उन्होंने प्रस्तावित ठाकुरगंज बायपास (कटहलडांगी से धर्मकाटा चौक 327 ई तक 4.5 किमी लंबे) जिसका निर्माण 15 करोड़ रुपये की लागत से होना है. उसका अवलोकन किया. इसके बाद सीएम ने किशनगंज प्रखंड के हालामाला पंचायत के मोतीहारा गांव में नौ योजनाओं जिनकी कुल लागत 103.08 लाख है, उसका उद्घाटन किया. सीएम ने नवनिर्मित खेल मैदान, जल-जीवन-हरियाली अंतर्गत अमृत सरोवर, नवनिर्मित छठ घाट, नवीनीकरण ऊर्जा के स्रोत के तहत गोवर्धन योजना, ग्रामीण विकास स्वच्छता योजना का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाये गये स्टॉल, एग्रीकल्चर प्रोजेक्ट आदि काे भी देखा. इसके बाद समीप में स्थित चाय बगान का भी अवलोकन किया.

जिला आपात अनुक्रिया सुविधा-सह-प्रशिक्षण केंद्र का किया उद्घाटन

डीएम विशाल राज ने बताया कि सीएम ने महेशबथना में 748.87 लाख की लागत से बने जिला आपात अनुक्रिया सुविधा-सह-प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया. इसके साथ ही विभिन्न विभागों की 14962.1 लाख रुपये की कुल 171 योजनाओं का उद्घाटन किया. 35990.59 लाख की लागत वाली 49 विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया. उन्होंने बताया कि महेशबथना के बाद सीएम कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी के अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय-सह-छात्रावास पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय परिसर व शौक्षणिक परिसर के बीच 318.58 लाख की लगात से बनने वाले फुटओवर ब्रीज का शिलान्यास किया गया. इसी क्रम में निर्माणाधीन मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का भी उन्होंने अवलोकन किया. विदित हो कि आवासीय विद्यालय के छात्रावास में छात्र-छात्राओं के लिए भोजन की व्यवस्था जीविका दीदी के माध्यम से करायी जानी है. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर दीदी की रसोई का उद्घाटन किया व इसकी चाबी जीविका दीदी को सौंप दी. इस दौरान सीएम ने बच्चों के बनाये विभिन्न प्रोजेक्टों काे देखा व उनका उत्साह बढ़ाया.

अन्य 235 विकासात्मक योजनाओं की भी दी सौगात

प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किशनगंज पहुंचे और यहां उन्होंने ज़िले वासियों को लगभग 51426.45 लाख रुपए की लागत से 235 विकासात्मक योजनाओं की सौगात दी. इनमें 14962.1 लाख रुपये की योजनाओं का उद्घाटन व 35990.59 लाख रुपये की विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. सीएम ने डेरामारी में 318.58 लाख की लागत वाली एक योजना का शिलान्यास, हालामाला में 103.08 लाख की लागत वाली नौ योजनाओं का उद्घाटन, कटहलडांगी में 52.15 लाख की लागत वाली पांच योजनाओं का उद्घाटन तथा महेशबथना में 14962.1 लाख की लागत वाली 171 योजनाओं का उद्घाटन व 35990.59 लाख की लागत वाली 49 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है.

ठाकुरगंज बाइपास के निर्माण से लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि किशनगंज जिले में सब तरह के कार्य करा दिये गये हैं, कुछ नये काम और कराये जायेंगे. ठाकुरगंज बाइपास (कटहलडांगी से धर्मकाटा चौक तक) का निर्माण किया जायेगा. इससे लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. शहरी क्षेत्र में अवस्थित रमजान नदी का गाद निकासी व नदी तट का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. शहर के बीच से बहने वाली इस नदी की साफ-सफाई, जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण से शहर का विकास एवं विस्तार सुव्यवस्थित तरीके से होगा. पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं

असुरा घाट व निसन्द्रा घाट के बीच कनकई नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा, इससे जिले की बड़ी आबादी को लाभ होगा. बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत लौचा पंचायत एवं किशनगंज नगर अंतर्गत खगड़ा में पावर सब-स्टेशन का निर्माण होगा. इससे उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो सकेगी. किशनगंज-ठाकुरगंज पथ पर महानंदा नदी पर पुल का निर्माण होगा. इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी व जाम से मुक्ति मिलेगी. किशनगंज व पोठिया प्रखंड में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा. केंद्र सरकार ने किशनगंज-बहादुरगंज के बीच राष्ट्रीय उच्च पथ-27 तथा 327 ई को 4-लेन सड़क से जोड़ने का फैसला लिया है. इससे राज्य के पूर्वी भाग का सड़क संपर्क बेहतर होगा. इसके अतिरिक्त किशनगंज जिले में और कोई भी जरूरत होगी, तो उसको भी कराया जायेगा. बिहार में हर क्षेत्र में काम हो रहा है, आगे और तेजी से काम होगा. इसके लिए आप सबको बधाई एवं धन्यवाद देता हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें