किशनगंज.किशनगंज लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर दोबारा चुनाव जितने के बाद सांसद डॉ मो जावेद आजाद ने सीएम नीतीश कुमार सहित अन्य दलों को भी इंडी गठबंधन का साथ देकर एक नयी मजबूत सरकार बनाने की अपील की है. वही उन्होंने पीएम मोदी पर जुबानी प्रहार कर कहा कि एनडीए गठबंधन की सरकार पिछले दस सालों में हिंदुस्तान के बॉर्डर को सुरक्षित रखने में विफल रही है. इसके लिए देश मे कांग्रेस की नेतृत्व में एक मजबूत सरकार की आवश्यकता है जो राजनीति दल सही मायने में मजबूत इरादे के है, उन्हें एक जुट होकर होने का वक्त आ गया है. सांसद डॉ जावेद आजाद ने कहा कि देश मे इंडी गठबंधन का मजबूत सरकार बनने से हम सबके लिए बेहतर होगा. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 56 इंच के सीने बताने वालों का आज सीना 26 इंच का निकला. कांग्रेस सांसद ने कहा कि लोग नीतीश कुमार के तरफ बहुत उम्मीद के साथ देख रहे है क्योंकि इंडी गठबंधन इन्ही के नेतृत्व में बना ही था वल्कि इन्होंने पहल भी की थी. भाजपा के 400 पार के नारे पर कहा कि देश की जनता मोदी के झांसे में नहीं आने वाली है. भाजपा पूंजीपतियों के लिए काम करती है. सांसद डॉ आजाद ने एआईएमआईएम को भाजपा की बी टीम बताते हुए कहा कि पूरे देश की जनता ने उन्हें नकार दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है