विलंब से कटहलडांगी पहुंचे सीएम
घने कोहरे व कम दृश्यता के कारण हुई परेशानी
ठाकुरगंज. ठाकुरगंज सहित सीमांचल को मंगलवार को सुबह से ही कोहरे की घनी चादर ने अपने आगोश में ले लिया था. इसी के कारण मुख्यमंत्री का कार्यक्रम भी प्रभावित हुआ. ठाकुरगंज में कम दृश्यता की सूचना के कारण मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर ने पटना से तय समय पर उड़ान नहीं भरी. लगभग 12 बजे मौसम थोड़ा साफ हुआ और सूर्य देवता के दर्शन हुए तो लोगों में उम्मीद जगी की, अब पटना से मुख्यमंत्री उड़ान भरेंगे और इस तरह नियत समय से तीन घंटे से भी ज्यादा लेट से दोपहर 1 : 50 पर मुख्यमंत्री का हेलीकाॅप्टर ओदरागुडी कर्बला मैदान में उतरा.
सीएम का हेलीकॉप्टर दिखते ही जीविका दीदियां लगाने लगीं जिंदाबाद के नारे
सुबह नौ बजे से कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री के इंतजार में जीविका दीदियां मौजूद थी. आसमान में सीएम का हेलीकॉप्टर दिखने के बाद उत्साहित जीविका दीदियां जिंदाबाद के नारे लगाने लगीं. इससे आसपास के क्षेत्र गुंजायमान हो गया.
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान किशनगंज में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम थे. जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क था. विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की थी. हालांकि इससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ. लोगों को रास्ता बदलकर जाना पड़ा.घंटों बंद रहा केटीटीजे पथ
मुख्यमंत्री के आवागमन से किशनगंज-ठाकुरगंज पथ को छह घंटे तक बंद कर दिया गया. इसी पथ के किनारे कटहलडांगी में सीएम के रहने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से सड़क पर बड़े वाहनों का परिचालन पूरी तरह रोक दिया गया था. इससे बस यात्रियों को कठिनाई हुई. वहीं छोटे वाहनों को डाइवर्ट कर गुजारा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है