किशनगंज. अंचल अधिकारी मोहित राज गुरुवार को भोटाथाना पंचायत स्थित मालबस्ती गांव पहुँचे. जहां उन्होंने जले हुए घरों का जायजा लिया और पीड़ितों से वार्ता की. उन्होंने पीड़ित परिजन को हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा भी दिया. उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार की तड़के सुबह अचानक मालबस्ती भोटाथाना गांव में आग लग जाने से एक परिवार के तीन कच्चे मकान जलकर राख हो गये थे. आगलगी की इस घटना में एक गाय के बछड़े की भी जलने से मौत हो गयी थी. जबकि दो गाय एवं दो बकरियां आग में बुरी तरह झुलस गई. घर जलने से सभी सामान जल कर राख हो गये. सीओ मोहित राज ने बताया कि मालबस्ती गांव में आगलगी की सूचना प्राप्त हुई थी. पटना में रहने के कारण दूसरे दिन स्थल का निरीक्षण किया गया. सम्बंधित पंचायत के राजस्व कर्मचारी तारा कुमारी को तत्काल भेजा गया था. उन्होंने बताया कि ऐसी आपदा से पशुओं की मृत्यु होने पर राज्य सरकार द्वारा पैंतीस हजार रुपये पशुपालक को देने का प्रावधान है. जो जिला से स्वीकृत होने के बाद पीड़ित परिवार को दिया जाता है. वही अंचल द्वारा बारह हजार का चेक पीड़ित परिवार को 24 घण्टे के अंदर उपलब्ध कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है