कोच डिस्प्ले सिस्टम हुआ ठीक

किशनगंज रेलवे स्टेशन पलेटफार्म पर कोच डिस्प्ले सिस्टम काम नहीं करने पर पर यात्रियों को परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 7:11 PM

किशनगंजजदयु जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने बताया कि किशनगंज रेलवे स्टेशन पर कोच डिस्प्ले सिस्टम काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों यात्रियों से शिक़ायत मिली थी कि किशनगंज रेलवे स्टेशन पलेटफार्म पर कोच डिस्प्ले सिस्टम काम नहीं करने पर पर यात्रियों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में 17 जूलाई 2024 उन्होंने केंद्रीय रेलवे मंत्री को ट्वीट कर समस्या से अवगत कराया था. खुशी की बात है कि अब कोच डिस्प्ले सिस्टम काम कर रहा है.

भाजपा के पदाधिकारी सम्मानित

किशनगंज

शहर के मझिया स्थित जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा जिला महामंत्री संजय पासवान, भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद मंडल के द्वारा 100 से अधिक सदस्य बनाए जाने पर जिला कार्यालय में किया गया सम्मानित. इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे.

जमादार निलंबित

किशनगंज

नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने वार्ड 17 और 25 में साफ सफाई का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वार्ड नंबर 17 व वार्ड 25 में स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों वार्डो में कार्यरत जमादार के खिलाफ शिकायत की गयी. इसके बाद नप अध्यक्ष के द्वारा दोनों वार्डों के जमादार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version