Loading election data...

वरीयता को दरकिनार कर जूनियर चिकित्सक को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बनाने की डीएम से की शिकायत

वरीयता को दरकिनार कर सीनियर की जगह जूनियर चिकित्सक को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बनाने का मामला गरमाने लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 8:23 PM

ठाकुरगंज.वरीयता को दरकिनार कर सीनियर की जगह जूनियर चिकित्सक को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बनाने का मामला गरमाने लगा है. मामला ठाकुरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बताया जा रहा है .इस मामले में अपने को सीनियर बताने वाले चिकित्सक अखलाकुर रहमान पूरे मामले की शिकायत डीएम, सीएस साथ विभाग आलाधिकारियों से की है. अपने पत्र में उन्होंने लिखा है की नियामवली को ताक पर रखकर गलत ढंग से ठाकुरगंज प्रा स्वास्थ्य केंद्र में जूनियर चिकित्सक अनिल कुमार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बनाया गया है. जूनियर के नीचे कार्य करने से वरीय चिकित्सक को काम करने से मेरे सम्मान को ठेस पहुंच रही है. जिसकी शिकायत मेरे द्वारा सिविल सर्जन से भी की गई थी. लेकिन कोई सुनवाई नही होने के कारण डीएम से न्याय के लिए गुहार लगाई गई है. नियावली व वरीयता के आधार में मुझे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह निकासी,व्ययन पदाधिकारी धोषित किया जाए.इस सबंध सिविल सर्जन डा राजेश कुमार ने दूरभाष पर बताया कि एक साल पूर्व चिकित्सक अनिल कुमार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बनाया गया था. मैंने कुछ माह पूर्व किशनगंज में योगदान किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version