माइनिंग विभाग के अधिकारियों की मनमानी को लेकर की शिकायत

एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर से विधायक अख्तरुल इमान ने पटना में सोमवार को खनन एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल से मुलाकात की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 11:02 PM

किशनगंज. एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर से विधायक अख्तरुल इमान ने पटना में सोमवार को खनन एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल से मुलाकात की. प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने सीमांचल में माइनिंग विभाग के अधिकारियों के द्वारा लोगों को अपने निजी कार्य हेतु मिट्टी कटाई पर परेशान करने और उनकी ट्रैक्टर जब्त करने जैसी घटनाओं से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि इस वजह से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और कई तरह की समस्याओं को झेलना पड़ता है. उन्होंने बताया कि मामले को बड़ी प्रधान सचिव ने काफी गंभीरता से सुनी और विभाग की चिट्ठी भी उपलब्ध करायी. और स्पष्ट कहा कि निजी कार्य हेतु रैयती जमीन से मिट्टी काटने पर ना कोई प्रतिबंध है और ना ही विभाग से अनुमति लेने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version