मजगामा पंचायत में पैक्स मतदाता सूची में गड़बड़ी की डीएम से की शिकायत
मजगामा पंचायत के पैक्स मतदाता सूची में हुई गड़बड़ी को लेकर पंचायत के महियारपुर गांव के लोगों ने डीएम विशाल राज ,जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं बीडीओ श्रीराम पासवान को ज्ञापन सौंपा है.
कोचाधामन.कोचाधामन के मजगामा पंचायत के पैक्स मतदाता सूची में हुई गड़बड़ी को लेकर पंचायत के महियारपुर गांव के लोगों ने डीएम विशाल राज ,जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं बीडीओ श्रीराम पासवान को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा है कि पैक्स चुनाव 29 नवंबर को संपन्न हुआ है. उक्त चुनाव में मजगामा पंचायत के हाईस्कूल कन्हैयाबाड़ी में पांच मतदान केंद्र बनाये गये थे. मतदान केंद्र संख्या 15 ई की मतदाता सूची में काफी गड़बड़ी थी. इसमें नाबालिग एवं अन्य प्रखंड के लोगों को मतदाता सूची में शामिल किया गया है.इसका मतदान के दिन विरोध भी किया गया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने मतदाता सूची की जांच कराने तथा नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष का शपथग्रहण व काम-काज जांच रिपोर्ट आने तक स्थगित करने की मांग की है. डीएम को ज्ञापन सौंपने वालों में वार्ड सदस्य जकी अनवर बबलू, रमीज रजा, सद्दाम हुसैन, कामिल अहमद, शफीक आलम आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है