75 दिनों के अंदर अनुसंधान करें पूर्ण: थानाध्यक्ष

.सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने गुरुवार को सदर थाना के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में थानाध्यक्ष ने विभिन्न कांडों के बारे में जानकारी ली.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 8:50 PM

किशनगंज.सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने गुरुवार को सदर थाना के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में थानाध्यक्ष ने विभिन्न कांडों के बारे में जानकारी ली. किस पदाधिकारी के पास कितना केस अनुसंधान के लिए लंबित है और केस की प्रगति क्या है इसकी जानकारी ली गई. ही यह भी कहा गया की केसों के निष्पादन के लिए 75 दिनों का समय निर्धारित किया गया है. मिशन 75 दिन को हर हाल में फॉलो करना है. थानाध्यक्ष ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियाद लेकर थाना आता है और वो पहले आपके पास आता है तो उनकी समस्या को अच्छे से सुने उसके बाद कानून सम्मत कार्रवाई करें. थानाध्यक्ष ने युवा पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि वर्तमान में पुलिसिंग में तकनीकी रूप से कई बदलाव आए हैं. आपमें काबिलियत है बेहतर पुलिसिंग से जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरने का प्रयास करें. बैठक में अवर निरीक्षक राकेश कुमार,अवर निरीक्षक अंकित सिंह, अवर निरीक्षक अनु कुमारी, अवर निरीक्षक स्वाति पटेल आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version