बकरी पालन का वैज्ञानिक प्रबंधन विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

पोठिया पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, अर्राबाड़ी, किशनगंज एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा, खरखरी शाखा, रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में बकरी पालन का वैज्ञानिक प्रबंधन विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 8:00 PM

पोठिया(किशनगंज).पोठिया पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, अर्राबाड़ी, किशनगंज एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा, खरखरी शाखा, रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में बकरी पालन का वैज्ञानिक प्रबंधन विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह का आयोजन शुक्रवार को पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय में किया गया. इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड किशनगंज दयानंद एवं प्रोग्राम ऑफिसर नाबार्ड मनीष कुमार पाठक अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित थे. डीन डॉ चंद्रहास ने प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षण-आर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए बकरी पालन को वैज्ञानिक रूप से अपने दैनिक जीवन में उपयोग की अपील की एवं प्रशिक्षण प्रमाण प्रमाण पत्र का वितरण किया. डीडीएम नाबार्ड किशनगंज ने बकरी पालकों से बकरी किसान समूह बनाने का आग्रह करते हुए उन्हें इस व्यावसायिक रूप से अपनाने का आग्रह किया एवं नाबार्ड के द्वारा जो भी उन्हें तकनीकी जानकारी की आवश्यकता एवं सहयोग देने का भरोसा दिलाया. इस अवसर पर प्रतिभागियों ने वैज्ञानिक प्रशिक्षण के लिए महाविद्यालय एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा का आभार व्यक्त किया एवं सुचारु रूप से तकनीक प्रशिक्षण देने के लिए वैज्ञानिकों का आभार व्यक्त किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन सह सचिव डॉ प्रत्युष एवं आयोजन सचिव डॉ सफेद सुल्ताना बेगम ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं कार्यक्रम के दिशा निर्देशन के लिए कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एके तिवारी, डॉ नरेंद्र, डॉ विनोद, डॉ किरन के साथ-साथ अन्य प्राध्यापक भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version