किशनगंज.
प्रखंड के चकला में चल रहे तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय चहक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया. वहीं समापन समारोह के मौके पर पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत सभी शिक्षकों को पौधे भी प्रदान किये गये और पौधरोपण भी किया गया. मिली जानकारी के अनुसार इसमें प्रशिक्षक के रूप में शिक्षक राकेश कुमार व प्रिया हलदर ने शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षक राकेश कुमार ने बताया कि वर्ग एक के छात्र-छात्राओं को विद्यालय तत्परता कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय से बच्चों के जुड़ाव व खेल-खेल में गतिविधि के द्वारा बच्चों का विद्यालय से लगाव हो जिसे लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है. इसमें 140 प्रकार की गतिविधियों का निर्धारण किया गया है जो वर्ग एक में नामांकित बच्चों के लिए है.
स्कूलों में गतिविधि आधारित कक्षा का संचालन किया जाना है जिसमें प्रत्येक विद्यालय के नामित वर्ग 1 के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. इसके अंतर्गत सदर प्रखंड के 135 विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया.
फर्टिलिटी रेट को कम करने के लिए करें प्रचार-प्रसार: डीएमबैठक को संबोधित करते डीएम तुषार सिंगला व उपस्थित एनजीओ के प्रतिनिधि.
किशनगंज
डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट क्वॉलिटी एश्योरेंस कमिटी की बैठक उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित की गयी. बैठक में जिले के फैमिली प्लैनिंग ऑपरेशन के लिए प्राइवेट एनजीओ को सूचीबद्ध करने पर चर्चा हुई. बैठक में दो एनजीओ, लाइफ जंक्शन फाउंडेशन एवं संपर्क बिहार के के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. दोनों एनजीओ पीपीपी मॉडल से कार्य करेंगे जो सरकार के दिशा निर्देश के अनुरूप होगा. इनके कार्यों का का निरीक्षण बाहर से आने वाली टीम करेगी तथा उनकी रिपोर्ट के आधार पर और सरकार के दिशा निर्देश के अनुरूप तय माप दंड पर खरा उतरने के पश्चात ही उनके कार्यों को अनुमति दी जायेगी. साथ ही, जिलाधिकारी ने जिले के फर्टिलिटी रेट को कम करने साथ ही इसका प्रचार प्रसार वृहत माध्यम से करने का निर्देश दिया. बैठक में जिलाधिकारी तुषार सिंगला के साथ सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार, डीपीएम हेल्थ डॉ मोनाजिम सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी एवम कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है