कोचाधामन.प्रखंड के बड़ीजान पंचायत के सत्तभीट्टा गांव के सेवानृवित शिक्षक जुनैद आलम (68 वर्ष) के निधन की सूचना मिलते ही शोक की लहर दौड़ गयी. सगे संबंधी व स्थानीय लोगों की भीड़ उनके आवास पर जमा होने लगी. मिली जानकारी के अनुसार जुनैद आलम पिछले एक वर्ष से डायलिसिस पर थे. वे अपने पीछे आठ पुत्री तथा एक पुत्र छोड़ गए हैं. उनके निधन पर शिक्षक समाज ने शोक संवेदना जताई है. सेवानिवृत शिक्षक जुनैद आलम के निधन पर शिक्षक अजमल हुसैन, अफजल हुसैन, अवेश करणी,अबुल कलाम आजाद, महफूज आलम, सईद अख्तर, मोहसिन अंजर, जयंत दास,मो असलम,गोपी विंद, रमेश ठाकुर, अरविंद कुमार सिन्हा, अरुण कुमार ठाकुर, अरुण कुमार यादव, सादिर आलम, योगेन्द्र माझी, शाहजहां आलम मो रब्बानी सरोज कुमार दास, मो नसीम अख्तर, जगदीश शर्मा, मो अबु जफर,शगुफ्ता इशरत माधुरी सिन्हा, मुखिया शहबाज आलम, अबु नसर,सफीर आलम, सरपंच बदरे कमाल, मुश्ताक अहमद शोक संवेदना व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है