सेवानिवृत शिक्षक के निधन पर शोक

पौआखाली नगर वार्ड छह के वासी और सेवानिवृत शिक्षक स्वराज कुमार दास निराला का बीते मंगलवार की देर रात हृदयगति रुकने से निधन हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 10:03 PM

पौआखाली. पौआखाली नगर वार्ड छह के वासी और सेवानिवृत शिक्षक स्वराज कुमार दास निराला का बीते मंगलवार की देर रात हृदयगति रुकने से निधन हो गया है. वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके निधन से शिक्षक वर्ग ही नही बल्कि नगरवासी भी काफी मर्माहत है. स्वराज कुमार दास निराला ठाकुरगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पांचगाछी से सेवानिवृत हुए थे. उनका व्यक्तित्व जीवन काफी सरल और सादा था, वे स्वभाव से बेहद ही मृदुभाषी हंसमुख और मिलनसार प्रवृति के व्यक्ति थे. उनके निधन पर सेवानिवृत शिक्षक द्वय ललित चंद्र सिन्हा, फागूलाल मरांडी, सेवानिवृत लिपिक प्रदीप सिन्हा, सेवानिवृत शिक्षक अनिल सिन्हा, कृष्ण लाल राय, प्रधानाध्यापक निरोध कुमार सिन्हा, शिक्षक कमरुज्जमा, संतोष सिन्हा, संजीव भौमिक आदि शिक्षकों के अलावे मुख्य पार्षद एवम उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, अबू नसर आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि असलम आजाद उर्फ बबलू, दिलीप दास, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अजय सिन्हा, पूर्व पंसस प्रदीप सिन्हा, शिवचंद्र शर्मा, वीरेंद्र सिंहा, सुनील गुप्ता, मो अशफाक, मो समीर, विजय देवनाथ, मनोज साह, मुकेश राउत आदि ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए मृतक की आत्मा की शांति की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version