ठाकुरगंज.विद्युत उपभोक्ताओं के बीच प्रीपेड मीटर को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम के निवारण के लिए प्रशासनिक स्तर पर अभियान शुरू कर दिया गया है. गुरुवार को बीडीओ अहमर अब्दाली की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रेसवार्ता आयोजित की गई. इस मौके पर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल ठाकुरगंज के विद्युत कनीय अभियंता (शहरी) देवेंद्र प्रसाद, प्रीपेड स्मार्ट मीटर के वितरक कंपनी एनसीसी लिमिटेड के सहायक अभियंता गौतम कुमार, कनीय अभियंता राजू कुमार भी मौजूद थे. इस दौरान बीडीओ अहमर अब्दाली ने बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचएल) के द्वारा सभी उपभोक्ताओं के घरों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, सरकारी दफ्तरों व आवासों सहित अन्य संस्थानों में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए इसे लगवाने के फायदे बताए. उन्होंने खुद अपने घर में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाने का फायदा बताया. अधिक बिजली बिल आने को लेकर उपभोक्ताओं के मन में किसी तरह का संशय को दूर करते हुए बताया कि सभी सरकारी दफ्तरों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. किसी के अफवाह में न जाएं. उन्होंने बताया कि हम एप के माध्यम से प्रतिदिन होने वाले बिजली की खपत की जानकारी से अवगत हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि जो भी बकाया बिल उपभोक्ताओं का हैं, उस बकाए बिल में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 300 दिन के ईएमआई में परिवर्तित कर बकाया भुगतान विभाग द्वारा लिया जा रहा है. प्रीपेड स्मार्ट मीटर के लगवाने से प्रतिदिन विद्युत ऊर्जा खपत होने की जानकारी मिलती है जिससे इसकी बचत भी किए जा सकते हैं.विद्युत कनीय अभियंता (शहरी) देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि यदि कोई उपभोक्ता दो हज़ार से अधिक का रिचार्ज करते हैं तो उन्हें सामान्य दर में रियायत भी मिलेगी. इसके अलावा किन्हीं ग्राहक को बिजली का लोड भी बढ़ाना हो तो उन्हें छः महीने का अतिरिक्त समय मिलेगा, इसके लिए विभाग किसी भी तरह की कोई भी दंडात्मक कार्रवाई नहीं होगी. उन्होंने बताया कि यदि किन्हीं का रिचार्ज खत्म हो जाता है तो दो पुर्व से संबंधित उपभोक्ता को एसएमएस द्वारा सुचना दिया जाता है और बैलेंस शुन्य होने पर दो दिन तक तथा शनिवार को विद्युत विच्छेद की कार्रवाई नहीं की जाती है. उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद गलत बिजली बिल से छुटकारा मिलेगा. हर माह रीडिंग कराने से भी निजात मिलेगी. बिजली बिल पर लगने वाले से ब्याज से छुटकारा मिलेगा. घर बैठे मीटर को रिचार्ज कराने की सुविधा होगी. बिजली दर पर दो प्रतिशत की छूट मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है