भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का सप्तऋषि ब्राह्मण समाज ने किया अभिनंदन

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूमि राजस्व मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल का सप्तऋषि ब्राह्मण समाज ने अभिनंदन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 8:31 PM

किशनगंज.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूमि राजस्व मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल का सप्तऋषि ब्राह्मण समाज ने अभिनंदन किया. शुक्रवार को माता गुजरी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर सप्तऋषि ब्राम्हण समाज के शिष्टमंडल ने उनसे मुलाकात की और उन्हें बुके देकर उनका अभिनंदन किया. अभिनंदन करने पहुंचे ब्राह्मण समाज की ओर से पंडित उत्तम चंद उपाध्याय सुशील शर्मा उर्फ लालाजी, नीरज शर्मा, राजू महर्षि आदि लोग मौजूद थे. पंडित उत्तमचंद उपाध्याय ने कहा कि भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाकर किशनगंज को सम्मान देने का काम किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष के रूप में किशनगंज की भागीदारी होने से किशनगंज के लोग गौरवान्वित हैं. वहीं डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर पंडित किशन महाराज ने भी बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version