जैन मुनिश्री आनंद कुमार जी “कालू ” का बहादुरगंज में हुआ अभिनंदन
तेरापंथ धर्म संघ के एकादशम अधिशास्ता महातपस्वी महामनस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के विद्वान् सुशिष्य मुनिश्री आनंद कुमार जी "कालू " एवं सहवर्ती मुनिश्री विकास कुमार जी ठाणा -2 का बहादुरगंज में गुरुवार को भव्य स्वागत किया गया.
किशनगंज.तेरापंथ धर्म संघ के एकादशम अधिशास्ता महातपस्वी महामनस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के विद्वान् सुशिष्य मुनिश्री आनंद कुमार जी “कालू ” एवं सहवर्ती मुनिश्री विकास कुमार जी ठाणा -2 का बहादुरगंज में गुरुवार को भव्य स्वागत किया गया. इससे पहले मुनि श्री आनंद कुमार जी कालू व मुनि श्री विकास कुमार जी (मौनी बाबा) पदयात्रा द्वारा किशनगंज जिले के विशनपुर हाट से बहादुरगंज शहर के कॉलेज चौक पर पहुंचे. जहां पूर्व से दर्शन को इंतजाररत बहादुरगंज उपसभा अध्यक्ष निर्मल जी चंचेती , मंडल अध्यक्ष केसर देवी , अरुण संचेती , मोहनलाल जी चिंडालिया ,ललित चिंडालिया , नरेंद्र चौरडिया , मलियाबाई , लेखा संचेती , सरिता संचेती सहित दर्जनों लोगों ने जैन मुनि का स्वागत किया एवम मुनिश्री के साथ पैदल यात्रा कर नगर पंचायत बहादुरगंज की पावन भूमि पर धर्मसभा तक आये. मुनिश्री गुरुवार को बहादुरगंज में ठहराव पर हैं एवम आज शुक्रवार को आगे की पदयात्रा पर निकल जाएंगे. धर्म सभा में जैन मुनि श्री आनंद कुमार जी कालू ने कहा की हम अहिंसा एवम नैतिकता का संदेश बांट रहे हैं. एकता में ही शक्ति है. श्वेतांबर व दिगंबर सभी के भीतर एक ही आत्मा का ज्ञान है. उन्होंने सभी से जीवन में धर्म आराधना पर चलते हुए आपसी स्नेह , प्रेम – भाईचारा , सद्भावना और मित्रता को मजबूत करने का संदेश दिया. मौके पर मुनि श्री ने कहा कि इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य नैतिकता , सद्भावना व नशा मुक्ति का है. इससे पहले बहादुरगंज पहुंचकर उन्होंने सभी धर्मावलंबियों के जोश व आव – भाव की खूब प्रशंसा की एवम कहा कि आचार्य श्री महाश्रमण जी का संदेश सभी जन-जन को आत्मसात करना चाहिए. प्रत्येक व्यक्ति को प्रमोद भावना के गुण विकसित करना चाहिए तभी तो जीवन सफल बन सकता है. इससे पहले श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी उपसभा के अध्यक्ष निर्मल जी संचेती ने बताया कि 17 जनवरी को मुनिश्री डेरामारी पंचायत भवन , 18 जनवरी किशनगंज तेरापंथ भवन मंगल पाठ के तत्पश्चात श्रीमंत पुखराज जी बाफना के निवास पर विराजेंगे. जहां सायंकालीन शनिवार की सामयिक अनुष्ठान का कार्यक्रम आयोजित होगा. 19 जनवरी को किशनगंज स्थित तेरापंथ सभा भवन में विराजेंगे एवम उसके बाद इस्लामपुर की ओर विहार करेंगे. जहाँ पर भिक्षु भक्ति संध्या 2 फरवरी को सुप्रसिद्ध संगायक कमल सेठिया का विशेष कार्यक्रम आयोजन होगा. इसी क्रम में 4 फरवरी को इस्लामपुर की पावन धरती पर मुनिश्री आनंद कुमार जी कालू के पावन सानिध्य में तेरापंथ धर्म संघ का 161 वाँ मर्यादा महोत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है