बीपीएससी में सफल अभ्यर्थियों को दी बधाई

69वीं बीपीएससी में बहादुरगंज शहर के सफल रहे अभ्यर्थियों को बधाई देने का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 11:30 PM
an image

बहादुरंगज. 69वीं बीपीएससी में बहादुरगंज शहर के सफल रहे अभ्यर्थियों को बधाई देने का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा. इसी क्रम में गुरुवार को जनसुराज के जिलाध्यक्ष प्रो मुस्सबिर आलम यहां शहर के वार्ड संख्या 07 स्थित हॉस्पिटल चौक की रहनेवाली शाहिना बेगम पिता मो सरफोउद्दीन के घर गये एवं सफल शाहिना को शॉल भेंटकर उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी. कहा शाहिना ने हाई स्कूल शिक्षिका के पद पर कार्यरत रहते हुए जिस कदर अपनी लगातार मेहनत व लगन के दम पर बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की व रेवेन्यू ऑफिसर के रूप में चयनित हुई, वह काबिलेतारीफ है. शाहिना की सफलता निश्चित रूप से समाज की उन प्रतिभागी छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत है. इससे पहले प्रो आलम शहर के थाना रोड स्थित दूसरे सफल अभ्यर्थी बीपीएससी की परीक्षा पास कर वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी के पद पर चयनित शुभम कुमार दास पिता लाल बहादुर दास के घर तक भी गये व शुभम की सफलता पर उनके अभिभावक की हौसला आफजाई करते हुए बधाई दी. इस दौरान समाजसेवी रिंटू सिन्हा, संतोष कुमार एवम रियाज राही मुख्य रूप से साथ थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version