Loading election data...

फर्जी प्रेस रिलीज मामले में कांग्रेस प्रत्याशी ने दर्ज करायी प्राथमिकी

फर्जी प्रेस रिलीज मामले में कांग्रेस प्रत्याशी ने दर्ज करायी प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 12:11 AM
an image

किशनगंज. किशनगंज कांग्रेस के लोकसभा प्रत्यासी मुहम्मद जावेद के नाम पर जालसाजी करके प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एआइएमआइएम को समर्थन देने की बात कही गयी है और इस प्रेस रिलीज को चुनाव के महज कुछ घंटे पहले राजनीति साजिश के तहत सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया. मामले को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद जावेद ने गुरुवार की देर रात टाउन थाने में आवेदन देकर शिकायत की है. हालांकि लिखित शिकायत के बाद पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है. कांग्रेस प्रत्याशी के नाम जारी जाली प्रेस रिलीज में लिखा गया है कि कांग्रेस और एआइएमआइएम के बीच मुस्लिम वोट आपस मे बंट जाने से इसका सीधा फायदा भाजपा को हो जायेगा. इसलिए कांग्रेस और राजद ने इसबार एआइएमआइएम उम्मीदवार अख्तरुल ईमान को समर्थन देने का फैसला लिया है. इतना ही नहीं प्रेस रिलीज में कांग्रेस प्रत्याशी मुहम्मद जावेद की तस्वीर भी लगी है और अपील का हवाला देकर लिखा गया है कि बीजेपी और जदयू को हराने के लिए 26 अप्रैल को पतंग के निशान पर वोट दें. वही कांग्रेस प्रत्याशी डॉ जावेद आजाद ने मतदाताओं से कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील कर कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी फिरकापरस्त पार्टियों से समझौता नहीं कर सकती. उन्होंने ऐसे फेक प्रेस विज्ञप्ति को नजरअंदाज करने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version