Loading election data...

कांग्रेस प्रत्याशी डा जावेद आजाद की शानदार जीत, जदयू के मुजाहिद आलम रहे दूसरे स्थान पर

किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी डा जावेद आजाद की जीत हुई है. डा जावेद ने जदयू के उम्मीदवार मुजाहिद आलम को पछाड़ दिया है. उन्होंने जदयू प्रत्याशी को 59692 मतों से पराजित किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 9:19 PM

किशनगंज.किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी डा जावेद आजाद की जीत हुई है. डा जावेद ने जदयू के उम्मीदवार मुजाहिद आलम को पछाड़ दिया है. उन्होंने जदयू प्रत्याशी को 59692 मतों से पराजित किया है. डा जावेद आजाद को कुल 402850 वोट मिले हैं. जदयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम को 343158 वोट मिले हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर एआईएमआईएम प्रत्याशी अख्तरूल इमान रहे जिनकों 309264 वोट मिले. विजयी कांग्रेस प्रत्याशी डा जावेद आजाद को कुल 35 प्रतिशत मिले. जबकि जदयू प्रत्याशी को 29.81 प्रतिशत और एआईएमआईएम प्रत्याशी अख्तरूल इमान को 26.87 प्रतिशत मत मिले. मतगणना कुल 24 राउंड तक चली.

डा जावेद आजाद की जीत

वहीं डा जावेद आजाद को जिताने के लिए खुद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनके पक्ष में चुनाव प्रचार किया था. इस सीट से कुल 12 प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला डा मो जावेद आजाद और मुजाहिद आलम के बीच ही था. मुजाहिद आलम को जीत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद प्रचार की बागडोर संभाल ली थी. वहीं दूसरी ओर एमआईएम सुप्रिमो अससद्दीन ओवैसी ने प्रचार की बागडोर संभालते हुए लगातार चार दिनों तक संसदीय क्षेत्र में कैंप कर प्रचार किया व कई सभाएं व रोड शो किया था.

किशनगंज पर डा जावेद का दबदबा

वर्ष 2019 में इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर डा जावेद आजाद ने जीत दर्ज की थी. वहीं 2024 की जंग भी डा जावेद ने ही जीत ली है.

लगभग 60 हजार मतों के अंतर से जीते

डा जावेद आजाद शुरुआती दौर में जदयू प्रत्याशी से पीछे चल रहे थे. सातवें राउंड में डा जावेद आजाद 7426 वोटों से आगे हो गए. इसके बाद डा जावेद ने अंत तक अपनी बढ़त बनाये रखी. किशनगंज लोकसभा सीट लंबे समय से कांग्रेस का गढ़ रहा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में डा जावेद आजाद विजयी रहे थे. फिर 2024 में भी भारी मतों से विजयी रहे है. इससे पहले मौलाना असरारूल हक कासमी कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में लगातार दो बार जीत दर्ज कर चुके है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version