कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नव मनोनीत पदाधिकारियों को मिला मनोनयन पत्र

.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमैर खान की अध्यक्ष्ता में प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सभी मनोनीत पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 8:54 PM
an image

किशनगंज.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमैर खान की अध्यक्ष्ता में प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सभी मनोनीत पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार किशनगंज से असगर अली उर्फ पीटर व शमशीर अहमद उर्फ दारा को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश महासचिव मनोनीत होने पर मनोनयन पत्र दिया गया. बैठक में मौजूद किशनगंज सदर विधायक इजहारूल हुसैन ने बताया कि बैठक में उन्होंने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिम्मेदारी लेना कोई बड़ी बात नहीं, उसको सच्ची निष्ठा के साथ अपनी दायित्वों का निर्वहन करने बड़ी बात है. साथ ही कांग्रेस की नीति एवं सिद्धान्तों को जन-जन तक पहुंचाकर पार्टी के शिर्ष नेतृत्व के हाथों को मजबूती प्रदान करने तथा अल्पसंख्यक विभाग में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए संगठन की मजबूती में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए शुभकामनाएं दी. साथ ही किशनगंज से शमशीर अहमद उर्फ दारा एवं असगर अली उर्फ पीटर को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश महासचिव मनोनीत होने पर बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version