कांग्रेस सांसद ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज राज सिंह पर की कार्रवाई की मांग
सीमांचल में हिंदू और मुसलमान दोनों ही समुदाय के लोग हमेश से मिल जुल कर रहते आए है
किशनगंज गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा का प्रथम चरण बीते 22 अक्तूबर को ही समाप्त हो चुका है. उनकी यात्रा के बाद सीमांचल की राजनीति पूरी तरह गर्म है. मालूम हो की कांग्रेस सांसद डॉ जावेद आजाद ने यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के दिए गए बयान कि निंदा करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सांसद डॉ जावेद आजाद ने रविवार को अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सीमांचल में हिंदू और मुसलमान दोनों ही समुदाय के लोग हमेश से मिल जुल कर रहते आए है लेकिन केंद्रीय मंत्री जिन्हें कोई काम नहीं है उनके द्वारा नफरत फैलाने की कोशिश की गई. इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. उन्होंने कहा कि हर जगह माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई ,कुछ स्थानों पर वो सफल भी हुए. सांसद डॉ जावेद ने आगे सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सेकुलरिज्म की बात करते है लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई पहल नहीं की गई. उन्होंने कहा कि अगर वो सही मायने में बिहार के हित में सरकार चलाते तो ऐसे नेता को जेल भेजने का काम करते. वही उन्होंने प्रियंका गांधी के पहली बार चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि उनके चुनाव लड़ने की वजह से भाजपा और आरएसएस बौखला गई है और इसी वजह से इस तरह की यात्रा निकाल कर समाज में विद्वेष फैलाने का कार्य किया जा रहा है. प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेता अरुण कुमार साहा, सरफराज खान, शाहबुल अख्तर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है