कांग्रेस ने कभी अपने सिद्धान्तों से समझौता नही किया: इमाम अली
जिला कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार कांग्रेस मानवाधिकार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अजहरउद्दीन को अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है.
किशनगंज.जिला कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार कांग्रेस मानवाधिकार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अजहरउद्दीन को अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. इस संबंध में कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू ने कहा कि कांग्रेस एक सिद्धान्तवादी पार्टी है और कांग्रेस ने कभी भी अपने उसूलों से समझौता नहीं किया है. जो लोग कांग्रेस में रह कर पार्टी के नियमों को नहीं मानेंगे उन्हें पार्टी में रहने का कोई हक नहीं है. एक सवाल के जवाब में ईमाम अली ने कहा कि अजहरुद्दीन को पार्टी ने पार्टी विरोधी कार्य करने पर हटाया गया है और जो कोई भी पार्टी के सिद्धांत पर नहीं चलेगा उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया जायेगा उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश एवं समाज हित में काम किया है और आज हमारे भारत देश ने दुनियाभर में जिस प्रकार अपनी एक अलग पहचान बनाई है तरक्की की जैसी मिसाल कायम की है उसमें कांग्रेस का त्याग बलिदान और देश को सफलता के शिखर पर पहुंचाने के लिए अथक प्रयास का नतिजा है. इमाम अली चिंटु ने कहा कि कांग्रेस देश को जोड़ने एवम देश के विकास के लिए अग्रणी रही है और रहेगी कांग्रेस केवल एक पार्टी नही बल्कि एक विचार एवम आखरी पंक्ति तक खड़े व्यक्ति तक विकास की रौशनी पहुंचाने के मिशन का नाम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है