सभी को साथ लेकर चलती है कांग्रेस वो पार्टी : शकील
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद ने कहा है कि कांग्रेस सबको साथ लेकर चलती है.
किशनगंज.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद ने कहा कि देश में जो एक समुदाय की बात करेगा चाहे वो हिन्दू करें, मुस्लिम करें, सिख करें या ईसाई करें वो उस समुदाय का नहीं बल्कि अपना हितैषी है. जो इस देश की बात करेगा वो सबको साथ लेकर चलेगा. कांग्रेस सबको साथ लेकर चलती है और कांग्रेस यही करेगी. जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में शकील ने कहा कि कभी वोट ज्यादा आया या कम आया, कांग्रेस ने कभी धर्मनिरपेक्षता का रास्ता नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम एक जाति विशेष की राजनीति करती है कांग्रेस सबों को साथ लेकर चलती है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर कहा कि पहले चरण के चुनाव में लगता है कि बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा. रविवार को एक सभा में प्रधानमंत्री के भाषण से साफ झलक रही थी कि वह नर्वस होकर बोल रहे है. उन्होंने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के कांग्रेस सांसद व प्रत्याशी डॉ जावेद आजाद पर दिए गए बयान कि डॉ जावेद आजाद पार्लियामेंट में नजर नहीं आते है, पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आवैशी साहब गलत बयानबाजी नहीं करें. डॉ जावेद का अटेंडेंस 96 प्रतिशत है और ओवैसी साहब का अटेंडेंस इनसे कम है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अक्सर परिवारवाद पर बोलती है जबकि बीजेपी में भी कई लोगों के रिश्तेदार को परिवार के कनेक्शन से टिकट मिला है. उन्होंने किशनगंज में एएमयू के मामले में कहा कि राज्य सरकार के द्वारा एनजीटी के नाम पर जानबूझकर कर बाधा पहुंचाने की कोशिश की गई है. डॉ शकील अहमद ने कहा कि बीजेपी सबको ईडी से डराना चाहती है. समाज को मिलाके चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी डॉक्टर जावेद लगातार लोगों के बीच जा रहे है. इस मौके पर विधायक इजहारुल हुसैन, किशनगंज प्रभारी केसर सिंह, बंगाल के हरिचन्द्रपुर के विधायक सह बंगाल के मालदा के प्रत्याशी मुस्ताक आलम, जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू आदर्श साहा, साहेब आलम, राजद नेता देवेन यादव आदि मौजूद थे.