राहुल के पटन आगमन से कांग्रेसियों में हर्ष
किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद सह कांग्रेस सीईसी सदस्य डॉ मो जावेद आजाद ने बताया कि शनिवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पटना आयेंगे और कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
किशनगंज.लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेस नेताओं में हर्ष का माहौल है. किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद सह कांग्रेस सीईसी सदस्य डॉ मो जावेद आजाद ने बताया कि शनिवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पटना आयेंगे और कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि उनके आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है सभी में उनके दौरे को लेकर उत्साह का माहौल है. शुक्रवार को पटना में सांसद डॉ मो जावेद आजाद सहित अन्य नेताओं ने व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आजाद साहिल, अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव शमशीर अहमद दारा, ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शंभू यादव सहित अन्य लोग रहे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है