महिला पुलिस कर्मियों की आवश्यकता को देखते हुए बनेगा बैरक : एसपी

एसपी ने कहा, महिला पुलिस कर्मियों के समस्याओं पर दिया जायेगा ध्यान

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 11:12 PM
an image

किशनगंज. बिहार पुलिस में महिलाओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ – साथ कर्तव्य के सम्यक निर्वहन के लिए मूलभूत सुविधाओं के साथ आवासन मुहैया कराना महत्वपूर्ण है. सरकार एवं पुलिस मुख्यालय इस मामले में गंभीर है. एसपी सागर कुमार की पहल पर जिले के ठाकुरगंज में महिला पुलिस बैरक बनेगा. साथ ही अर्राबारी थाने में भी नया थाना भवन बनेगा. दोनों भवनों का निर्माण कार्य करवाया जाएगा. महिला पुलिस कर्मियों की समस्याओं को देखते हुए साथ ही नये थाना भवनों की आवश्यकता के मद्देनजर एसपी ने मुख्यालय को प्रस्ताव भी भेजा था. जिले में महिलाओं की संख्या से बढ़ रही है. इसी के मद्देनजर एसपी की ओर से पहल की गई है. हाल के दिनों में बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार का किशनगंज आगमन हुआ था. किशनगंज आगमन पर एसपी के द्वारा इस विषय पर उनका ध्यान आकृष्ट किया गया था. इसके बाद प्रस्ताव को स्वीकृति मिली थी. महिला पुलिस बैरक के लिए जमीन भी चिन्हित कर लिया गया है. महिला पुलिस बैरक का निर्माण ठाकुरगंज थाना परिसर में ही होगा. भवन में करीब 20 महिला पुलिसकर्मियों के रहने की व्यवस्था होगी. निर्माण कार्य भी इसी सप्ताह में शुरू हो सकता है. वहीं ओपी से उत्क्रमित नव सृजित थाना अर्राबारी में भी भवन निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ होगी. दोनों भवन बिहार पुलिस भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं द्वारा बनवाया जाएगा. अर्राबारी में थाना भवन के निर्माण की प्रक्रिया भी दो -चार दिनों में शुरू हो सकती है. साढ़े चार करोड़ रुपए की लागत से थाना भवन का निर्माण कार्य करवाया जायेगा. भवन जी पल्स होगा. एसपी सागर कुमार ने कहा कि बिहार पुलिस में महिलाओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ साथ कर्तव्य के सम्यक निर्वहन हेतु मूलभूत सुविधाओं के साथ आवासन मुहैया कराना कल्याण के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. इसी दिशा में ठाकुरगंज महिला बैरक निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है. साथ ही ओपी से उत्क्रमित नव सृजित थाना अर्राबारी में भी भवन निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version