चकबंदी निदेशक ने अंचल कार्यालय पोठिया का किया निरीक्षण
निदेशक चकबंदी राकेश कुमार ने गुरुवार को अंचल कार्यालय पोठिया का निरीक्षण किया. इस दौरान अंचल कार्यों की समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि अंचल से संबंधित कार्य गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए .
किशनगंज.निदेशक चकबंदी राकेश कुमार ने गुरुवार को अंचल कार्यालय पोठिया का निरीक्षण किया. इस दौरान अंचल कार्यों की समीक्षा की गई उन्होंने कहा कि अंचल से संबंधित कार्य गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए अंचल से संबंधित कार्य में आम नागरिकों को कोई समस्या ना हो इसका विशेष ख्याल रखने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया. अंचल कार्य में गुणवत्ता में कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इससे पहले प्रखंड प्रमुख शाद मुबारक अली व सीओ मोहित राज बीडीओ मोहम्मद आसिफ ने अधिकारी को शॉल ओढ़ाकर तथा प्रमुख ने बुके देखकर उनका स्वागत किया. तत्पश्चात निदेशक के द्वारा सभी कर्मचारियों के साथ एक बैठक की गई. जिसमें उन्होंने आवश्यक निर्देश सभी कर्मचारियों को दिया. इस मौके पोठिया अंचलाधिकारी मोहित राज,बीडीओ मोहम्मद आसिफ प्रखंड प्रमुख शाद मुबारक अली कर्मचारी मोहम्मद इदरीश धनंजय मिथिलेश कुमार सहित और कर्मचारी भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है