100 बेड का होस्टल एवं खेल प्रशिक्षकों के आवासीय परिसर का निर्माण कार्य पूर्ण
ज़िलाधिकारी तुषार सिंगला के नेतृत्व में भवन निर्माण विभाग के द्वारा तेज गति से एक और निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है.
किशनगंज.ज़िलाधिकारी तुषार सिंगला के नेतृत्व में भवन निर्माण विभाग के द्वारा तेज गति से एक और निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है. किशनगंज ज़िला अन्तर्गत भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा विशेष क्षेत्र खेल केंद्र किशनगंज में एथलेटिक्स, ताईक्वानडो एवं वॉलीबॉल खेल विद्या के प्रशिक्षण के लिए छात्रावास के प्रस्तावित 100 बेड का बालक छात्रावास एवं प्रशिक्षकों के आवासीय परिसर का निर्माण कार्य लगभग 6 करोड़ 64 लाख की लागत से भवन निर्माण विभाग द्वारा पूर्ण कर लिया गया है. इस प्रशिक्षण केंद्र के निर्माण से ज़िले में खेल-कूद के दृष्टिकोण से बच्चों को खेल में आगे बढ़ने के नये रास्ते खुलेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है