किशनगंज.ज़िलाधिकारी तुषार सिंगला के कुशल नेतृत्व में ज़िला पंचायत संसाधन केंद्र (डीपीआरसी), किशनगंज भवन लगभग 4 करोड़ 73 लाख की लागत से बनकर तैयार है. भवन बनाने का मुख्य उद्देश्य पंचायती राज विभाग के त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के अन्तर्गत सभी जन प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं कर्मियों को समय-समय पर प्रशिक्षण देना है. डीपीआरसी में पंचायत विभाग के द्वारा बनाये गये वार्षिक प्रशिक्षण कैलेंडर के अनुसार पूरे वर्ष प्रशिक्षण दिया जाना है और वर्तमान में भी यहां प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है. दय संसाधन केंद्र के सुव्यवस्थित प्रबंधन के निण् ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी को प्राचार्य, सदर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को उप-प्राचार्य एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक को आवासीय प्रशिक्षण प्रबंधक नामित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है