कोचाधामन. प्रखंड के बड़ीजान पोठीमारी जहांगीर पंचायत व बुआलदह पंचायत में राजद विधायक हाजी इजहार असफी ने शुक्रवार को 5.24 करोड़ राशि की दो अलग – अलग योजनाओं का शिलान्यास व उद्धघाटन समारोह पूर्वक किया. विधायक ने सबसे पहले प्रखंड के बड़ीजान पोठीमारी जहांगीर पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बड़ीजान में बिहार राज्य शैक्षिक आधारभूत संरचना योजना के तहत 1.57 करोड राशि की लागत से निर्माण भवन का शिलान्यास किया. वहीं बुआलदह पंचायत के तालबाड़ी टोला स्थित कनकई नदी पर 2 करोड़ 64 लाख की लागत से 33 मीटर बने पुल तथामुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना के 1.3करोड़ की लागत से 1.7 किमी बने नव निर्माण सड़क का उद्धघाटन किया. शिलान्यास व उद्धघाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय बड़ीजान में वर्ग कक्षा की घोर कमी थी. जिससे छात्र – छात्राओं को के पठन- पाठन कार्य प्रभावित हो रहा था. उक्त भवन के निर्माण जो जाने के विद्यालय में कमरे की कमी दूर हो जायेगी. वहीं कनकई नदी पर पुल के निर्माण से बुआलदह तथा पंचायत एक बड़ी आबादी लाभान्वित होगा. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सफिर आलम, समिति प्रतिनिधि शादाब आलम, सेवानिवृत शिक्षक अरविंद कुमार सिन्हा,चन्दन दास, वरुण कुमार सिन्हा, मुन्तज़िरआलम, मां टोनी, शाहनवाज़ आलम, राहुल कुमार, अकरम आलम,मुजक्कीर आलम,अरबाब, संजय कुमार, डेविड, फ़िरोज़ आलम, रवि कुमार, हेड मास्टर महफूज़ आलम, शिक्षक अजमल हुसैन अफ़ज़ल आलम, सोहैल अख्तर, शाहनवाज़ आलम, हैदर अली, मनोज कुमार मांझी, ओम प्रकाश राम, फिरदोस गनी, शिक्षिका सुमिता कुमारी, सुफिया , अंजली सिन्हा सहित गणमान्य लोग मौजूद थे. वहीं शिक्षकों ने मौके पर विधायक से विद्यालय में चहारदीवारी की मांग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है