धोबीपट्टी से होकर गुजरनेवाली सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ

शहर के वार्ड संख्या 17 में धोबी पट्टी के पास सड़क का निर्माण कार्य बुधवार से शुरु हो गया. मिली जानकारी के अनुसार उक्त सड़क वार्ड संख्या 17,15 व 16 से होकर गुजरेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 7:43 PM
an image

किशनगंज.शहर के वार्ड संख्या 17 में धोबी पट्टी के पास सड़क का निर्माण कार्य बुधवार से शुरु हो गया. मिली जानकारी के अनुसार उक्त सड़क वार्ड संख्या 17,15 व 16 से होकर गुजरेगी. मालूम हो कि उक्त सड़क के निर्माण की मांग वर्षों से की जा रही थी. इसका निर्माण कार्य शुरु होने से लोगो में खुशी की लहर है. मालूम हो कि कुछ माह पहले सांसद डॉ जावेद आजाद व नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने फीता काटकर इसका निर्माण कार्य का उदघाटन किया था. मिली जानकारी के अनुसार करीब 52 लाख 54 हजार रुपये की लागत से सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि आशुतोष सरकार उर्फ टूक टूक दा, पार्षद प्रतिनिधि नौसर नजीरी ने बताया कि सड़क निर्माण से एक बड़ी आबादी को आवाजाही में सहूलियत होगी. वार्ड में विकास योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version