किशनगंज जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक जदयू जिला कार्यालय मंगलवार को आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने की. बैठक में आगामी एक दिसंबर को होने वाले प्रस्तावित जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने बताया कि एक दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बिहार सरकार के उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, बिहार विधान सभा के उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव, सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, सांसद आलोक कुमार सुमन, सांसद सुपौल दिलेश्वर कामत, पूर्व सांसद गुलाम रसूल बलियावी, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पूर्व मंत्री लक्ष्मणेश्वर राय, पूर्व महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास सहित अन्य पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में सभी 125 पंचायत एवं 75 वार्ड से करीब पांच हजार पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे. बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम, पूर्वमंत्री नौशाद आलम, प्रहलाद सरकार सहित कई नेताओं ने अपने अपने विचार रखे. जिलाध्यक्ष श्री आलम ने अपने संबोधन में कहा कि सभी पंचायतों से जो पंचायत कार्यकारिणी एवं नगर में वार्ड कमिटी जो पूर्व से गठित है कि भागीदारी सुनिश्चित करना है. उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम का मक़सद आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जदयू पार्टी संगठन को बूथ से लेकर, पंचायत से लेकर प्रखंड एवं जिला तक मजबूत एवं धारदार बनाना है. जदयू जिलाध्यक्ष ने बताया कि किशनगंज जिला जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा. कार्यक्रम में जदयू जिला महासचिव सह कार्यालय प्रभारी रियाज अहमद, जदयू जिला सचिव सह कार्यालय प्रभारी नजीब मोहम्मद, जिला महासचिव आईं एच आरजू, जिला महासचिव डा नजीरुल इस्लाम,रागिबुल ऐन रईस रेजा, इंतखाब आलम आदि मौजूद थे. जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एहतेशाम अंजुम को 51 सिकटी विधानसभा प्रभारी मनोनीत किए जाने पर उनकों बुके देकर एवं माला पहनाकर पार्टी कार्यालय में स्वागत किया गया. कार्यक्रम के दौरान इंजीनियर सुभाष सिंह को जिला उपाध्यक्ष,राही मासूम को शिक्षा प्रकोष्ठ का किशनगंज नगर अध्यक्ष एवं मो शाहवानी को युवा का जिला महासचिव मनोनयन संबंधित पत्र सौंपा गया. नव मनोनित पार्टी पदाधिकारियों को बुके देकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है