सरस्वती विद्या मंदिर में नए नामांकन को ले चलाया जा रहा संपर्क अभियान

सरस्वती विद्या मंदिर के आचार्य कैलाश झा के नेतृत्व में एक टीम द्वारा विद्या मंदिर में नए छात्रों के नामांकन हेतु संपर्क अभियान चलाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 8:24 PM

किशनगंज.शहर के मोतीबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के आचार्य कैलाश झा के नेतृत्व में एक टीम द्वारा विद्या मंदिर में नए छात्रों के नामांकन हेतु संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. चुंकि सरस्वती विद्या मंदिर में नए नामांकन का शुभारंभ आगामी 19 जनवरी से प्रारंभ है. अभिभावकों से इसके पूर्व संपर्क अभियान जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को विद्या मंदिर की शिक्षकों की टीम के साथ अभिभावक सह विहिप जिला मंत्री संजय सिंह के साथ शहर के फुलवारी ग्राम में छात्रों के अभिभावक से मिलने पहुंचेऔर जगह -जगह संपर्क किया गया. वहीं शिक्षक कैलाश झा ने कहा कि अपने बच्चों का नामकरण सरस्वती विद्या मंदिर में कराएं और बच्चों के उज्जवल भविष्य तैयार करें. अभिभावकों को काउंसिलिंग के दौरान आचार्य कैलाश झा ने कहा कि सभी अभिभावक चाहते हैं कि वे अपने बच्चों को अच्छे से अच्छे स्कूलों भेजे. उन्होंने कहा कि पठन -पाठन के साथ संस्कार और संस्कृति की शिक्षा विद्या मंदिर में दी जाती है और परिणाम स्वरूप हमारे यहां के छात्र ओजस्वी एवं संस्कारी बनकर सभी का सम्मान करते है. संपर्क अभियान के दौरान शिक्षक मिल्की दास, शिवांगी और अन्य आचार्यगण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version