पौआखाली।(किशनगंज)। पौआखाली एलआरपी चौक के समीप बीच फोरलेन मार्ग परशनिवार की अहले सुबह खिलौनों से भरा एक कंटेनर पलट गया. दुर्घटना में चालक व खलासी बाल बाल बच गये. कंटेनर में बच्चों के खिलौने लोड है. जिसे दिल्ली से पूर्वोत्तर राज्य आसाम ले जाया जा रहा था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हादसा फोरलेन मार्ग 327 ई पर तब हुआ जब पौआखाली एलआरपी चौक स्थित ओवरब्रिज से नीचे उतरते वक्त दूसरे लेन में वाहन को लेकर जाना था तभी ओवरटेक कर रहे अन्य वाहन के कारण दुर्घटनाग्रस्त वाहन के चालक को डायभर्ट वाले स्थान में एरो नजर ही नहीं आया और एकाएक वाहन को मोड़ने के क्रम में अनियंत्रित होकर वाहन पलट गया. वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने बताया कि हादसा देर रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे की है. जानकारी के मुताबिक जानवर को बचाने के क्रम में यह हादसा हुआ है. रात को ही क्रेन के सहारे कंटेनर को फोरलेन से हटाने की कोशिश की किंतु उसमें वे लोग सफल नहीं हो सके. हादसे के बाद फोरलेन में एंबुलेंस सहित कई वाहनों का परिचालन करीब दो तीन घंटों तक अवरुद्ध हो गया था जिसे किसी तरह पुनः चालू कराया गया. थानाध्यक्ष के अनुसार हादसे में पलटा कंटेनर की पहरेदारी में चौकीदार को नियुक्त कर दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटाने का प्रयास जारी है. गौरतलब हो कि आए दिन अररिया- गलगलिया नवनिर्मित फोरलेन सड़क मार्ग पर वाहनों का आपस में टक्कर और पलटने की घटनाएं घटित हो रही है. लगातार घटित इस तरह की दुर्घटनाओं से इस मार्ग होकर परिचालन करने वाले यात्रीगण सहमे नजर आ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है