कोचाधामन प्रखंड के सक्षमता-1 उत्तीर्ण सभी शिक्षकों को शनिवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोचाधामन में शिविर लगाकर सामूहिक रूप से विशिष्ट शिक्षक के रूप में विद्यालय पदस्थापन के साथ योगदान पत्र वितरण विभाग के द्वारा किया गया. आगामी 01 जनवरी से 07 जनवरी तक सभी सक्षमता पास शिक्षक विशिष्ट शिक्षक के रूप में अपने ही मूल विद्यालय में ही योगदान देंगे. शिक्षक संघ के नेता अरुण कुमार ठाकुर ने कहा कि वर्षों का संघर्षों का सुखद परिणाम है कि नियोजित शिक्षक अब राज्यकर्मी कहलाएंगे तथा राज्यकर्मी के सभी लाभ के हकदार होंगे. योगदान पत्र प्राप्त करने के पश्चात शिक्षकों ने खुशी जाहिर किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है