13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए घटक दलों के संयोजक ने बुलाई बैठक, विधान सभा चुनाव 2025 पर हुई चर्चा

विधानसभा प्रभारियों के बीच कार्यों का बंटवारा

किशनगंज शहर के खगड़ा स्थित सम्राट अशोक भवन के परिसर में एनडीए घटक दल के संयोजक प्रो बुलंद अख्तर हाशमी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में लोजपा, भाजपा के जिला अध्यक्ष एवं एनडीए घटक दल के सभी विधानसभा प्रभारी मौजूद थे. मिली जानकारी के अनुसार बैठक का मुख्य विषय प्रखंड स्तर तक कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय स्थापित कर विधानसभा चुनाव 2025 में जिले के चारों सीट को जितना लक्ष्य निर्धारित करना एवं कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं को पहुंचाना मुख्य विषय रहा. बैठक को संचालन कर रहे भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने विधानसभा प्रभारियों के बीच कार्यों का बंटवारा करते हुए अपने-अपने विधानसभा में प्रवास के दौरान सभी दलों के पदाधिकारी के बीच समन्वय स्थापित कर समस्याओं को सुनने का जवाब देह निर्धारित किया. साथ ही जल्द ही बीस सूत्री की उपाध्यक्ष के नाते जनता की समस्याओं को सुनने के लिए एवं पदाधिकारी से जनता का काम करने के लिए आवेदन लेकर उसे दिशा में उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं लोजपा जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान ने बताया कि आने वाले समय में गठबंधन के जो भी मंत्री या केंद्र नेतृत्व से पदाधिकारी आएंगे उसके बीच समन्वय की बैठक सुनिश्चित की जाएगी. वहीं एनडीए के संयोजक सह वरीय जदयु नेता प्रो बुलंद अख्तर हाशमी संयोजक के नाते आगामी 15 सितंबर को जिला के सभी पदाधिकारी की बैठक की जगह में सुनिश्चित किया जिसमें एक सौ से अधिक सभी दलों के पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहेंगे. बैठक में आपस में सभी का परिचय तथा समस्याओं एवं संगठन की गतिविधियों की चर्चा की जाएगी. रविवार को आयोजित बैठक में भाजपा के दीपक श्रीवास्तव, मनीष सिंह, पंकज कुमार, जदयू से फिरोज आलम, आमिर मिन्हाज़, आशीष सरकार, लोजपा से कुंदन कुमार सिंह, सुधीर, दीपक एवं रालोसपा से अत्ताउर रहमान एवं अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें