डी फार्मा पास कर चुके 60 छात्र -छात्राओं को दिया गया प्रमाण-पत्र किशनगंज.किशनगंज प्रखंड के सालकी स्थित रेडिएंट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में शनिवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. डिप्लोमा इन फार्मेसी (डी फार्मा) के पहले बैच में सफल सभी विद्यार्थियों के लिए शनिवार को कॉन्वोकेशन कम वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रमाण पत्र दिया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, पूर्व विधायक व जदयू के जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम, रेडिएंट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के निदेशक मौलाना मिसबाहउद्दीन बुखारी, बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के पूर्व चैयरमैन इरशादुल्ला सहित अन्य उपस्थित लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. तत्पश्चात राष्ट्रगान गाया गया. वही अतिथियों के द्वारा इस मौके पर पौधरोपण भी किया गया. इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने संस्थान के कार्यों की सराहना करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षा का मानव जीवन में काफी अहम स्थान है. उन्होंने कहा कि युवा अपना लक्ष्य तय करें और उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करें. पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि छात्रों के लिए कड़ी मेहनत ही सफलता की पूंजी है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के शासन में शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम हुए है जिसका परिणाम है कि जिले में साक्षरता दर में काफी बढ़ोतरी हो रही है. वहीं संस्थान के निदेशक मिस्बाहउद्दीन बुखारी ने बताया कि डी फार्मा पास कर चुके 60 छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. उन्होंने कहा कि रेडिएंट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में बीफार्मा, डीफार्मा, एएनएम, जीएनएम, पारा मेडिकल कोर्स व स्कूल में भी शिक्षा दी जा रही है. उन्होंने बताया कि डिप्लोमा इन फार्मेसी के पहले बैच में सफल सभी स्टूडेंट को सर्टिफिकेट देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. उन्होंने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस मौके पर समापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से इन्स्टिट्यूट की प्रिंसिपल डॉ सुपर्णा गांगुली, तौहीद एजुकेशन ट्रस्ट के प्रिन्सिपल मौलाना मुजम्मिल हक, अब्दुल्ला कैफी सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग, शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है