पुलिस व एसएसबी के बीच हुई समन्वय बैठक

देश की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन भातगांव बीओपी कंपनी इंचार्ज के साथ एक समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 9:10 PM

गलगलिया. शनिवार को गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार व भारत नेपाल सीमा पर देश की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन भातगांव बीओपी कंपनी इंचार्ज के साथ एक समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने की. इस बैठक के दौरान मुख्य रूप से सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध गतिवधि, असामाजिक तत्वों, तस्करों, अवैध शराब कारोबारियों सहित अन्य मुद्दे पर गहन बातचीत की गयी. साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संयुक्त गश्त करने की बातचीत भी की गई. जिसमें असामाजिक तत्वों, आपराधिक गतिविधियों, शराब कारोबारियों, व अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सघन तलाशी अभियान सहित नों मैंस लैंड पर संयुक्त रूप से गश्त किया जाना आदि बातें गलगलिया थानाध्यक्ष ने बताई सीमांत इलाकों में गलगलिया पुलिस व एसएसबी 41वीं बटालियन के जवान अपनी पैनी निगाह बनाई हुई है. वहीं बैठक में उपस्थित एसएसबी 41वीं बटालियन निंबुगुरी बीओपी निरीक्षक नीलमणि कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने सहित पुलिस व एसएसबी जवान संयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त करने की बात कही. हर संभव मदद करने की बात कही गई बैठक में मुख्य रूप से एसएसबी 41वीं बटालियन भातगांव कंपनी बीओपी कमांडेंट नीलमणि कुमार ,गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार एसआई वेद प्रकाश ,एएसआई विजय प्रताप यादव एएसआई, छविला हजारे, सहित एसएसबी के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version